📍 बैरगनिया | 12 अप्रैल 2025
माँ जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा के अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया में माँ जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सीमा जागरण मंच, विद्या भारती एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त प्रयास से किया गया।
शिविर के प्रथम दिन माई स्थान, बैरगनिया में आयोजित शिविर में लगभग 200 लोगों को चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। इस शिविर का आयोजन वार्ड संख्या 11 में भाजपा नेता सह पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस कुमार के आवास पर किया गया।
विशिष्ट उपस्थिति
इस अवसर पर सीमा जागरण मंच, बिहार के प्रदेश मंत्री अरविंद दादा, जिला उपाध्यक्ष दीपक गाड़िया, नगर पार्षद अनिता देवी, नगर अध्यक्ष संजय पासवान, संघ के जिला कार्यवाह धीरज कुमार, एनवाईकेएस के जिला सलाहकार समिति सदस्य सर्वजीत कुमार पूर्वे, तथा सामाजिक कार्यकर्ता रौशन सहनी, रामाशंकर जयसवाल, रितेश रजनीकांत एवं मिट्टू पासवान मौजूद रहे।
चिकित्सकीय सेवा एवं सहयोग
शिविर में डॉ. आशीष झा, छात्र पप्पू कुमार, विकेश, उदित एवं अश्का ने चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया।
औषधियों की आपूर्ति स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई, जिसमें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से मनप्रीत सिंह, सोनू कुमार, सुलेखा कुमारी, कुमारी पिंकी, दिलीप कुमार एवं मुकेश कुमार ने सहयोग प्रदान किया।
विशेष पहल
-
कटे-फटे तालु वाले बच्चों का पंजीकरण कर एम्स पटना में निःशुल्क शल्य चिकित्सा हेतु योजना बनाई गई।
-
वयस्क टीकाकरण, विटामिन A की आवश्यकता तथा अन्य स्वास्थ्य जागरूकता पर विशेष जानकारी दी गई।
-
एम्स पटना के चिकित्सकों व छात्रों द्वारा निःशुल्क शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच भी की गई।
लगातार चौथा वर्ष
गौरतलब है कि यह जिले में लगातार चौथे वर्ष “माँ जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा” का आयोजन किया जा रहा है।
बैरगनिया प्रखंड में शिविरों के समन्वय का दायित्व दीपक गाड़िया (उपाध्यक्ष, सीमा जागरण मंच) एवं सूरज कुमार द्वारा निभाया जा रहा है।
प्रेषक:
✍️ दीपक गाड़िया
जिला उपाध्यक्ष, सीमा जागरण मंच, सीतामढ़ी















Leave a Reply